DM ने औचक निरीक्षण कर मतदान कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मतदान कार्मिक प्रशिक्षण शिविर का औचक निरीक्षण कर वहां प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को आवश्यक जानकारी देते हुए एमएलसी चुनाव में बरती जाने वाली सावधानियां बतायी।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे शुक्रवार को शहर में एमएलसी चुनाव को लेकर चल रहे मतदान कामिकों के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण करने के लिये मौके पर पहुंची। प्रशिक्षण कक्षा में बैठकर उन्होंने कार्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त कर कार्मिकों को स्वयं भी प्रशिक्षण दिया। लगभग 1 घण्टे तक कक्षा में रही जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को आगामी 1 दिसम्बर 2020 को हो रहे एमएलसी चुनाव के सम्बंध में बरती जाने वाली सावधानियों के अनेक टिप्स भी दिये। उन्होंने कहा कि प्रशासन एमएलसी चुनाव को निष्पक्ष रूप से कराने के लिये कटिबद्ध है। मतदान कार्मिकों की जिम्मेदारी है कि वह कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन कर चुनाव को साफ-सुथरें ढंग से सम्पन्न करायें।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि किसी भी चुनाव में मतदान कार्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अलावा सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सहकारी समिति योगेन्द्रपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी आर.डी द्विवेदी, डीआईओएस, गजेन्द्र सिंह, निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी बी.के शुक्ला एवं बीएसए मायाराम सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: सत्येन्द्र ठाकुर