DM ने किया कोविड-19 कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से बचाव के भले ही दो स्वदेशी टीके आ गये हो, लेकिन डीएम बिल्कुल भी ढिलाई बरतने को तैयार नही है। उन्होंने कचहरी में स्थापित किये गये कोविड-19 कंट्रोल रूम का औचक्क निरीक्षण करते हुए विभिन्न फीडबैक प्राप्त किया।
सोमवार को डीएम सेल्वा कुमारी जें कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। निरीक्षण में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कंट्रोल रूम में तैनात टीम से पूरे दिन की अपडेट ली और उन्हें दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने बैगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मैडिकल काॅलेज में उपचाराधीन कोरोना पीडित मरीजों से संपर्क स्थापित कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना।
गौरतलब है कि लाॅकडाऊन के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्ट्रेट में स्थापित किये गये कोविड-19 कंट्रोल की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा रोज सुबह, दोपहर व शाम तीनों समय अपडेट ली जाती है और वहां कार्यरत कर्मचारियांे को आवश्यक दिशानिर्देश दिए जाते है। निरीक्षण करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ एडीएम प्रशासन अमित कुमार भी मौजूदरहे।