DM बनी बुजुर्ग का सहारा- समस्या का समाधान कर दिया कम्बल
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कड़कडाती ठंड़ में अपना दुखड़ा सुनाने आये बुजुर्ग की समस्या का समाधान कराते हुए उसे ठंड़ से बचने के लिये कम्बल भी दिया और व्यवस्था कर बुजुर्ग को उसके गांव बेहड़ा भिजवाया। डीएम की इस दरियादिली को देख मौके पर मौजूद लोग उनके मुरीद हो गये।
दरअसल शुक्रवार को जनपद के थाना ककरौली क्षेत्र के गांव बेहड़ा निवासी एक बुजुर्ग जिलाधिकारी को अपना दुखड़ा सुनाने के लिये कलेक्ट्रेट आया था। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. उस समय बैठक में व्यस्त थी, जिससे बुजुर्ग की डीएम से मुलाकात नहीं हो पाई और वह निराशा में डूबकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने खड़ा हो गया। बैठक समाप्त कर जब जिलाधिकारी बाहर निकली, तो बाहर खड़े बुजुर्ग को ठंड़ में सिकुड़ता देख वह उसके पास पहुंची और बुजुर्ग से हाल-चाल पूछते हुए उसकी समस्या की जानकारी ली। बुजुर्ग की पीड़ा सुनकर जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार से समस्या का समाधान कराया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने ठंड से सिकुड़ रहे बुजुर्ग को कम्बल दिया और घर भेजने की व्यवस्था कर उसके गांव बेहड़ा भिजवाया। कलेक्ट्रेट पर उस समय मौजूद लोग जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की इस दरियादिली को देखकर उनके मुरीद हो गये।
इस मौके पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।