डीएम और एसएसपी ने लॉकडाउन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु देर रात्रि किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर । जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा कोविड-19 एवं संचारी रोगों के संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण प्रदेश में लगने वाले लॉकडाउन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपदीय क्षेत्र मुजफ्फरनगर में लगी ड्यूटी को देर रात्रि चेक किया गया तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
SSP मुजफ्फरनगर @AbhishekYadIPS के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में 3 दिवस का पूर्ण लॉक डाउन के चलते लोगों से उनके घरों में रहने की अपील की गयी एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त किया गया। @CMOfficeUP @dgpup pic.twitter.com/kGUN7ftFWF
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) July 10, 2020
मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में तीन दिवस का पूर्ण लॉक डाउन के चलते लोगों से उनके घरों में रहने की अपील की गयी एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त किया गया।