धूमधाम से मना दीपोत्सव, बच्चों ने बनाई रंगोलियां,सजाये गमले
मुजफ्फरनगर। कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म हाई स्कूल में रोशनी के पर्व दीपावली के मौके पर धूमधाम के साथ आयोजित किए गए दीपोत्सव 2021 में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लेते हुए बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
मंगलवार को शहर के झांसी रानी स्थित कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म हाई स्कूल में दीपावली के मौके पर दीपोत्सव 2021 का आयोजन किया गया। गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने दीपों के त्योहार के आध्यात्मिक स्वरूप पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह त्यौहार हम सभी को अंधकार पर प्रकाश की विजय का संदेश देता है। इस मौके पर दीप सज्जा, लक्ष्मी गणेश चित्र सज्जा, गमला सज्जा, रंगोली और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों में रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभा विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपने भावों और विचारों के जरिए अपनी प्रतिभा को उजागर करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में अलीना, सरन्या, सृष्टि शर्मा, हृषिता, कोमल, अनु सैनी, प्रतिक्षा, नैना, भावना शेरवाल, आरुषि, मिष्ठी और आकांक्षा मुख्य रूप से शामिल रहे। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य नीता गुप्ता ने भारतीय संस्कृति से जुड़े पर्वों के माध्यम से अपनी परंपराओं को बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।