जिलाधिकारी ने फसल वाहनों को दिखाई हरी झंड़ी

जिलाधिकारी ने फसल वाहनों को दिखाई हरी झंड़ी

मुजफ्फरनगर। जनपद के किसानों को जागरूक करने के लिये डीएम ने कलेक्ट्रेट से पीएम फसल बीमा योजना के वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर गांवों के लिये रवाना किया। यह वाहन गांव-गांव जाकर किसानों को सरकार द्वारा उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देंगे।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय से डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर गांवों के लिये रवाना किया। गांव दर गांव पहुंचकर कलेक्ट्रेट से रवाना किये गये वाहन किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अलावा सरकार की ओर से किसान हित मे चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देंगे।


गौरतलब है कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिये अनेक योजनाएं बनाकर उन्हें लागू कर रही है। अनेक योजनाएं ऐसी हैं, जिनकी किसानों को जानकारी नहीं है। जिससे वह उनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। कलेक्ट्रेट से रवाना किये गये पीएम फसल बीमा योजना वाहन 31 दिसम्बर तक किसानों के बीच रहते हुए सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।

इस मौके पर डीएम सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, जिला कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top