जिला बार संघ करेगा वकीलों के हितों के काम: अरूण
मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के नये पदाधिकारियों ने सभी को साथ लेकर चलने का वायदा किया और कहा कि नई कार्यकारिणी वकीलों के हितों के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी।
जिला बार संघ के नवनिर्वाचित महासचिव अरूण शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रफीउल्ला खान, कोषाध्यक्ष पवन कुमार राणा ने गुरुवार को खोजी न्यूज के साथ हुई खास बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि निर्वाचन के बाद कोई अपना पराया नहीं रह जाता। इसलिए वे सभी को साथ लेकर चलेंगे। अधिवक्ताओं का हित उनके लिए सर्वोपरि हैं और उनके हितों के लिए संघर्ष करेंगे। जूनियर अधिवक्ताओं के लिए नये चैंबरों का निर्माण कराकर उन्हें कचहरी में सीटें उपलब्ध कराई जायेगी।
किसी भी दशा में अधिवक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। शपथग्रहण के बाद सभी अधिवक्ता हमारे लिए अपने हो गए हैं। किसी भी अधिवक्ता की समस्या हमारी होगी और उसके निराकरण के हर संभव प्रयास किऐ जायेंगे। नई कार्यकारिणी सभी के हितों के काम कर अपेक्षा की कसौटी पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी। चुनाव में उतरने से पहले उन्होंने साथी अधिवक्ताओं की समस्याएं नजदीक से जानी और देखी हैं। जिन्हें दूर करने का सपना लेकर हम चुनाव में उतरे थे। जीत के बाद हमारी जिम्मेदारियां बढ गई हैं। हमें वोट देते समय साथी वकीलों ने जो अपेक्षाएं हम से रखी थीं। उन्हें पूरा कर साथियों की कसौटी पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास नई कार्यकारिणी करेगी।