दर्जनभर से अधिक शातिर बदमाश किए जिला बदर

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने में जुटे एसएसपी अभिषेक यादव अपराधियों के खिलाफ लगातार अपना सख्त रूख अपनाए हुए हैं। अपराध और अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत दर्जनभर से भी अधिक बदमाशों को जिला बदर किये जाने का फरमान सुनाया गया है।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर शनिवार को की गई कार्यवाही के अंतर्गत पुरकाजी थाना क्षेत्र के मुन्तजिब उर्फ मतलूब पुत्र मुशर्रफ, दीपक पुत्र सतपाल, शहजाद पुत्र मुजफ्फर, अरशद पुत्र एजाज, अतीक उर रहमान उर्फ चोटी पुत्र राशिद चक्की उर्फ शैंकी पुत्र मांगेराम, रामराज थाना क्षेत्र के इंद्रजीत पुत्र सिन्दर तथा थाना छपार क्षेत्र के गयूर उर्फ बिलाल पुत्र इलियास, जितेंद्र पुत्र मुनेश, अब्बलीन पुत्र अनवार, विनोद उर्फ काला पुत्र जनेश्वर, शादाब पुत्र शराफत तथा इमरान कुरेशी पुत्र नाजिर को जिला बदर किये जाने का फरमान सुनाया गया है।
गौरतलब है कि एसएसपी अभिषेक यादव एवं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांति के साथ संपन्न कराने के लिए पूरी तल्लीनता के साथ जुटे हुए हैं। जिसके चलते अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। अब तक अनेक बदमाशों को जिला बदर किए जाने का आदेश जारी किया जा चुका है। एसएसपी की इस कार्रवाई से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
