सडक निर्माण की मांग को लेकर आप का धरना दूसरे दिन भी जारी

सडक निर्माण की मांग को लेकर आप का धरना दूसरे दिन भी जारी

मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी द्वारा विभिन्न सडकों के निर्माण की मांग को लेकर आरंभ किया गया धरना शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी कि जब तक सडक निर्माण शुरू नहीं होता, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। रुड़की रोड एवं मदीना कॉलोनी के मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रोहन त्यागी एवं पुरकाजी विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.अनिल कुमार के नेतृत्व में आरंभ हुआ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।

कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहन त्यागी ने शुक्रवार को कहा कि रुड़की रोड के निर्माण हेतु जुलाई माह में एक करोड़ 22 लाख रुपए मंजूर कर जारी किए जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन सड़क निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।

डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि मदीना कॉलोनी की हालत देखकर लगता है कि यहां सड़क ही नहीं हैं। जरा सी बरसात होते ही रास्ते में घुटनों तक पानी भर जाता है। यहां का नजारा देखकर लगता है कि सड़क पर मछली पालन का व्यवसाय बेहतर रूप से हो सकता है।

डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि सड़क पर जिस प्रकार से धूल का गुबार उड़ रहा है उसे देख कर लग रहा है कि एनसीआर क्षेत्र में होने के बावजूद भी प्रशासन ने इस ओर ध्यान देना बंद कर दिया है। प्रशासन ने प्रदूषण के नाम पर व्यापारी वर्ग के ईंट के भट्टे तक बंद करवा दिए हैं। लेकिन रुड़की रोड पर उडती धूल, जिसके शरीर में पहुंचने से लोगों का दम घुटने लगता हैं, उसे रोकने का कोई प्रयास नहीं हो रहा हैं।

धरने को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहन त्यागी, ज़िला महासचिव तसव्वुर हुसैन, ज़िला मीडिया प्रभारी वसी खैरी, डॉक्टर अनिल कुमार पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष ,आबाद कुरैशी सचिव पुरकाजी विधानसभा ,नईम सिद्दीकी अल्पसंख्यक अध्यक्ष पुरकाजी विधानसभा, मौहम्मद शाहनवाज मीडिया प्रभारी पुरकाजी विधानसभा, शराफत अब्बासी, शाहिद, शहजाद, महरबान मलिक और अन्य कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top