त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिसीमन सोची समझी रणनीति- सुभाष
मुजफ्फरनगर। जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एडं ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा इस बार त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव को लेकर जो परिसीमन किया गया है वह एक सोची समझी रणनीति है। चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा। अब समय आ गया है जब जनपद मुजफ्फरनगर में भी राजपूत समाज को एकजुट होकर समाज को एक मिसाल पेश करनी चाहिए।
शनिवार को जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दूधली में मुकेश आर्य के आवास पर राजपूत समाज की एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ठाकुर सुभाष चौहान ने की। सभा में विशेष अतिथि ठाकुर नरेन्द्र मुखिया, ठाकुर जबर सिंह, बबली राणा दूधली एवं ठाकुर कुंवर पाल सिंह रहे। सभा का संचालन अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर अरुण प्रताप सिंह ने किया। सभा के आयोजक ठा.मुकेश आर्य एवं राकेश पुंडीर ने सभा के मुख्य अतिथि ठा. सुभाष चौहान को तलवार एवं पगड़ी पहनाकर राजपूत समाज की ओर से सम्मानित किया।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा कि राजपूत समाज का इतिहास हमेशा से शौर्य, बल एवं साहस के साथ दया, दान, धर्म के भाव का रहा है। इसलिए जब राजपूत समाज एकजुट होकर कहीं खड़ा होता है तो लोग भयभीत नहीं होते बल्कि लोग अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं। राजपूत समाज ही एक ऐसा समाज है जो अपने स्वार्थ की लड़ाई ना लड़कर अन्याय के खिलाफ खड़ा होता है।
ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा कि इस बार चुनाव को लेकर जो परिसीमन किया गया है वह एक सोची समझी रणनीति है। राजपूत समाज इसका विरोध करता है। चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जब जनपद मुजफ्फरनगर में भी राजपूत समाज को एकजुट होकर समाज को एक मिसाल पेश करनी चाहिए। जनपद मुजफ्फरनगर में भी राजपूतों की संख्या अच्छी खासी है जो जनपद में एक विशेष महत्व रखती है। ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा कि वह अपने क्षत्रिय समाज की सेवा में 24 घंटे हर प्रकार से तैयार हैं। उन्होंने राजपूत समाज के उत्थान के लिए कहा कि हम सबको मिलकर अपने समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए जिससे हमारी युवा पीढ़ी अपने आप को जनपद मुजफ्फरनगर में उपेक्षित महसूस ना करें। इसके लिए उन्होंने अपने राजपूत समाज को हर प्रकार से सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया। आज की सभा में कई गांवों से आये राजपूत समाज के लोगों ने परिसीमन का घोर विरोध किया।
सभा में पंकज ठाकुर, अंकुर राणा, दिव्य प्रताप राणा, सौरभ पुण्डीर, ठा. मुकेश सोम, ठा. दिवाकर विक्रम सिंह, नीरज सोलंकी, दीपक सोलंकी, ओमवीर भगत जी, बबली ठाकुर, अनिल ठाकुर, सतवीर ठाकुर, उमेश राणा, अंकित राणा, बिल्लू, पप्पन, मुकेश राणा, सुधीर राणा, श्यामवीर राणा, रामवीर, तेज सिंह, सुमन्त, जॉनी, सुधीर, मांगा, सचिन, सोहनवीर, कुलदीप, सोनू, सोमपाल, अजय, शक्ति, सचिन, विशाल, धर्मपाल सिंह मे राजपूत समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।