समर्पित युवा समिति ने की सड़क पर लोहड़ी ना जलाने की अपील
मुजफ्फरनगर। समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति ने पंजाबी समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों से अपील की है कि वह तारकोल की सड़क पर लोहड़ी ना जलाएं। लोहड़ी जलने से तारकोल की सड़क भी जलकर खराब हो जाती है एवं सड़क दोबारा बनने में काफी समय लग जाता है।
जिले के युवाओं के उत्थान के अलावा रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने का काम रही समर्पित युवा शक्ति एवं समर्पित महिला शक्ति ने जनपद के पंजाबी समाज के लोगों से इस बार तारकोल से निर्मित किसी भी सडक पर लोहडी ना जलाने का आग्रह किया है। संगठन के अध्यक्ष ने इसका कारण बताते हुए कहा है कि तारकोल निर्मित सडक पर लोहडी जलाने से तेज आंच की चपेट में आकर सडक खराब हो जाती है। जिससे उसे दोबारा से बनाना पडता है। सडक के दोबारा बनने में काफी समय लग जाता है। जब तक सडक दोबारा से बनकर तैयार होती है, उस समय तक क्षेत्रवासियों के अलावा सडक से गुजरने वाने लोगों को अनेक परेशानियां झेलनी पडती है। परेशानियां झेलने से अच्छा है हम सावधानियां बरतते हुए एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बने। समिति ने पंजाबी समाज के सभी जिम्मेदार लोगों से विशेष आग्रह किया है कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए सुनिश्चित करें कि कोई भी तारकोल की सड़क पर लोहड़ी ना जलाये।
समिति ने सभी देशवासियों को लोहड़ी व मकर सक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।