किसान महापंचायत में शामिल होने को उमड़ा किसानों का जनसैलाब
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा रही किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए किसानों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है। शनिवार से शुरू हुआ किसानों के शहर में पहुंचने का सिलसिला अभी तक भी लगातार जारी है। लगातार शहर में उमड़ रही किसानी की भीड़ को देखकर लग रहा है कि इस बार किसान अपनी ही पिछली तमाम महा पंचायतों के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
रविवार को शहर की सड़कों पर महा पंचायत में शामिल होने के लिये आ रहे किसानों का जनसैलाब दिखाई दे रहा है। जिला मुख्यालय पर पहुंचने वाली शहर की चारों तरफ की सड़कें किसानों के ट्रैक्टर, बस, कार व अन्य वाहनों से लबालब दिखाई दे रही है। मुजफ्फरनगर में सुबह से शुरू हुआ किसानों के जत्थों के पहुंचने का सिलसिला अभी तक भी अनवरत रूप से जारी है। सड़कों पर उमड़ी भीड़ का यह आलम हो चला है कि आम आदमी को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। हालांकि किसानों के वाहनों को शहर के बाहरी विभिन्न स्थानों पर रोककर खड़े कराने की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद भी पैदल जा रहे किसानों से शहर की सड़कें अटी पड़ी हैं। आम दिनों में शहर की सड़कों पर दिखाई देने वाली ई-रिक्शा आज ढूंढने से भी नहीं मिल रही हैं। किसानों के खाने पीने का ध्यान स्थानीय लोगों की तरफ से रखा गया है। जिसके चलते जगह-जगह भंडारे चल रहे हैं और सूक्ष्म जलपान के स्टाल लगाकर किसानों को खाने पीने की चीजें वितरित की जा रही है। भंडारे लगाने वालों में केवल किसान ही नहीं बल्कि समाज के अन्य तबके के लोग भी शामिल हैं।