कोरोना का कहर जारी- पूर्व विधायक का निधन-शुभचिंतकों में शोक व्याप्त

कोरोना का कहर जारी- पूर्व विधायक का निधन-शुभचिंतकों में शोक व्याप्त

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर बघरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए एक्सएमएलए परमजीत मलिक का आज कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनते ही शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के रूप में देश में आई महामारी हमारे बीच से अनेक महत्वपूर्ण लोगों को उठाकर आराम के साथ ले जा रही है। शुक्रवार को पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर बीमार हुए राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर निर्वाचित हुए पूर्व विधायक परमजीत मलिक का इलाज के दौरान निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे बाबू नारायण सिंह और पूर्व सांसद संजय सिंह के पारिवारिक सदस्य के रूप में विख्यात रहे पूर्व विधायक परमजीत मलिम सरल स्वभाव के धनी थे और उन्हें अधिक बोलना पसंद नहीं था। पूर्व विधायक सभी की बात बडे ही गौर से सुनते थे और लोगों की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहते थे। शुक्रवार को पूर्व विधायक का निधन हो जाने पर सपा नेता एवं पूर्व सांसद संजय सिंह के सुपु़त्र चंदन सिंह चैहान ने अपने फेसबुक पेज पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजजि अर्तित करते हुए लिखा है कि पूर्व विधायक के निधन से हमने पारिवारिक सदस्य को खो दिया है। उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Next Story
epmty
epmty
Top