चेयरपर्सन की कर्तव्य परायणता को नहीं रोक पाई ठंडी हवाएं
मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने शीतलहरी हवाओं के बावजूद एसटीपी प्लांट के समीप बडे़ नाले की जेसीबी के माध्यम से सफाई कराकर गंदे पानी का प्रवाह सुचारू कराया। बाद में गौशाला पहुंचकर चेयपर्सन ने गौ सेवा करते हुए प्रबंधकों से व्यवस्था की जानकारी भी ली।
सोमवार को चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने काली नदी पर एसटीपी प्लांट के पास आईपीएस वन के नजदीक शहर के सबसे बड़े लगभग 15 फुट चौडे़ व 8 फुट गहरे नाले की अपने सामने जेसीबी के माध्यम से तलीझाड़ सफाई कराई, जिससे नाले में गंदे पानी का प्रवाह सुचारू हो गया। इस नाले के माध्यम से शहर के मौहल्ला रामपुरी, लदधावाला मिमलाना रोड़, रामलीला टिल्ला, गणेश चौक आदि क्षेत्र के गंदे पानी की निकासी होती है। समूचे नाले का निरीक्षण करने के बाद चेयरपर्सन ने मौहल्ला रामलीला टिल्ला में भूरादेव मंदिर के पास न्याजूपुरा रोड़ पर पिछले काफी समय से बंद पुलिया की सफाई कराई।
उन्होंने अपने सामने खड़े होकर गंदगी से अटी पुलिया की सफाई कराते हुए उसमें गंदे पानी की निकासी सुचारू कराई। इसके बाद चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल गौशाला पहुंची और वहां का निरीक्षण करते हुए गौ सेवा की। चेयरपर्सन ने गौशाला के पीछे अंतिम छोर तक गंदगी से भरे नाले का निरीक्षण कर उसकी सफाई के निर्देश दिये।
इस दौरान चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के अलावा सभासद मोहित मलिक, सचिन कुमार, नरेश खटीक, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी और एस.के. बिट्टू समेत सफाई विभाग के लोग मौजूद रहे।