नागरिक अधिकार मंच ने किया प्रदर्शन-प्रदर्शित हो जनसूचना अधिकारी के नाम

नागरिक अधिकार मंच ने किया प्रदर्शन-प्रदर्शित हो जनसूचना अधिकारी के नाम

मुजफ्फरनगर। नागरिक अधिकार मंच ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए सभी सरकारी कार्यालय के बाहर नोटिस बोर्ड पर जन सूचना अधिकारी व अपीलीय अधिकारी का नाम प्रदर्शित किए जाने की मांग की है।

बृहस्पतिवार को नागरिक अधिकार मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता डीपी बैंसला की अगुवाई में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और वहां पर धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी विभागों में जनसूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने के लिए जन सूचना अधिकारी और अपीलीय अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। लेकिन सरकारी कार्यालयों के सूचना पट्ट पर जन सूचना अधिकारी और अपीलीय अधिकारियों के नाम प्रदर्शित नहीं है। जिसके चलते किसी भी तरह के मामले की जानकारी जुटाने के लिए जन सूचना अधिकार के तहत प्रार्थना पत्र देने वाले व्यक्ति को इस कानून का लाभ नहीं मिल पाता है। नागरिक अधिकार मंच की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार को दिए गए ज्ञापन में सभी कार्यालय के बाहर नोटिस बोर्ड पर वहां के जन सूचना अधिकारी और अपीलीय अधिकारी के नाम के साथ उनका मोबाइल नंबर भी प्रदर्शित किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से बालश्रम कराने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते मुक्त कराए गए बच्चों को शिक्षा प्रदान किए जाने की मांग जिलाधिकारी से की गई है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने ज्ञापन देने वालों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top