बच्चें देश का भविष्य, मन लगाकर करें पढाई: अंजू
मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि बच्चे भारत का भविष्य है रोजाना स्कूल आकर मन लगाकर पढाई करें और अपने माता.पिता व गुरूजनों का नाम रोशन करें। चेयरपर्सन पूर्वी पाठशाला नगर क्षेत्र में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छात्र.छात्राओं को स्वेटर वितरित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त कर रही थी।
मंगलवार को शहर के झांसी रानी स्थित पूर्वी पाठशाला नगर क्षेत्र परिसर में स्वेटर वितरण समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बच्चों को निशुल्क स्वेटर एवं प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर अपने संबोधन में चेयरपर्सन ने कहा सभी बच्चे मेहनत से पढ़ाई करें। आगे जाकर आप ही देश का भविष्य है, आप लोग ही इस देश को आगे लेकर जाएंगे। इस लिए खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। अगर किसी चीज की विद्यालय प्रबंधन को आवश्यकता हो तो बेझिझक मुझे बताएं। मैं आप लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार मिलूंगी।
विशेष अतिथि सभासद नरेश चंद्र मित्तल ने अपने संबोधन में पुराने दिनों की याद को बच्चों के साथ साझा किया और बताया कि कैसे हम आप लोगों की ही तरह आने वाले अतिथियों का इंतजार करते थे। नगर खंड शिक्षा अधिकारी डा. सरिता डबराल द्वारा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया गया और पालिका अध्यक्ष द्वारा विद्यालय को दिए जा रहे सहयोग के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे होती लाल शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम, रफअत मिर्जा, राष्ट्रपति पुरूस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू आदि समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।