सिंगिंग हंट में बच्चों ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू
मुजफ्फरनगर। सम्राट इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति माह के अंतर्गत नारी शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई सिंगिंग हंट कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए निर्णायकों को प्रभावित किया। जिससे उनके सामने विजेताओं का चयन करने में दुविधा खडी रही।

शहर के मिमलाना रोड स्थित सम्राट इंटर काॅलेज मे मिशन शक्ति अभियान के अंर्तगत सिंगिंग हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की 35 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायकों के रूप में शामिल हुए उस्ताद शारिक, एम.ए. हाशमी, परवेज मालिक एवं ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव एम. शावेज व उपाध्यक्ष फैजुर्रहमान द्वारा 5 प्रतिभागियों का सेमीफाइनल के लिए चयन किया गया। ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष फैजुर्रहमान द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम मुजफ्फरनगर के समस्त विद्यालयों में किया जा रहा है। जिसके उपरांत प्रथम सेमीफाइनल राउंड, उसके बाद द्वितीय सेमीफाइनल राउंड का आयोजन किया जाएगा।

सेमी फाईनल में चयनित प्रतिभागी फाईनल में अपनी प्रतिभा दिखाएगें चुने गए प्रतिभागियों कोउस्ताद शारिक ने सम्राट इंटर कॉलेज की छात्राओं की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यालय के अंदर एक से बढ़कर एक टैलेंट भरा हुआ है। जिसको बाहर निकालने की जरूरत है। जिसके लिए मैं खुद विद्यालय के प्रतिभागियों को ट्रेन्ड करूंगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरशद सम्राट ने बताया कि आज विद्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार के आदेशानुसार सिंगिंग हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व अपनी प्रतिभा को उजागर किया। प्रतियोगिता में 2 प्रतिभागियों को सेमीफाइनल राउंड के लिए सिल्वर कार्ड देकर चयनित किया गया व 3 प्रतिभागियों का सेमीफाइनल राउंड अप के लिए चयन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ इरफाना अंजुम, मोहम्मद आसिफ, शगुफा नाज, नुसरत परवीन, इंशा जैनब, फातिया नाज का सहयोग रहा।
