बच्चों ने केनवास पर तूलिका से उकेरा महापुरुषों का जीवन
मुजफ्फरनगर। तुम मुझे खून दो- मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर देशवासियों में आजादी के प्रति संघर्ष का जज्बा उत्पन्न करने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती और गणतंत्र दिवस पर्व के उपलक्ष में आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में जनपद भर के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महापुरुषों का जीवन आर्ट के पन्नों पर तूलिका से उकेर कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
सोमवार को शहर के कमला नेहरू वाटिका में गणतंत्र दिवस एवं राष्ट्र गौरव नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारतीय प्रज्ञान परिषद एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में डीएवी डिग्री कॉलिज, जैन कन्या डिग्री कॉलिज, कुंद कुंद जैन डिग्री कॉलिज खतौली एवं एसडी कॉलिज ऑफ मैनेजमेंट के द्वारा पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल और युवा उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस प्रतियोगिता में लगभग सैकड़ों कलाकारों द्वारा 201 फीट लंबे कैनवास पर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के महापुरुषों के चित्र आकृति को उकेरा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए देश के प्रति वफादार रहने और महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। प्रतियोगिता में लगभग 150 बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कला प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका जैन कन्या डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ निशा शर्मा एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर के कला प्रवक्ता डॉ पंकज कुमार वशिष्ठ के अलावा जनता इंटर कॉलेज गंगधाडी खतौली के कला प्रवक्ता डॉ अमित कुमार वर्मा द्वारा निभाई गई।
प्रतियोगीता संयोजक डॉ वेदपाल सिंह व डॉ निशा गुप्ता व सहसंयोजक के रूप में डॉ वंदना वर्मा,रजनीश गौतम, अमित कुमार के साथ डॉ ऋचा जैन रहे। प्रतियोगिता की संरक्षिका डीएवी कॉलिज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा, के के जैन खतौली की प्राचार्या डॉ नीतू वशिष्ट , जैन कन्या पाठशाला की प्राचार्या डॉ सीमा जैन के साथ एस डी कॉलिज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉ.सचिन गोयल रहे। आयोजक मंडल में अर्चना, निधि, कुलदीप सैनी, नीरज मौर्य, गौरव शर्मा, रीमा शर्मा, विपाशा गर्ग, विन्शु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहू, पंकज शर्मा, गुंजन सिन्धी, नेहा गुप्ता, शशांक स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं बच्चे मौजूद रहे।