सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आएंगे मुजफ्फरनगर

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आएंगे मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करने के साथ हालातों का जायजा लेने के लिए मुजफ्फरनगर आएंगे। सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि उनके आमगन की तैयारियों के साथ व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में व्यस्त हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार और सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद नोएडा और मुजफ्फरनगर व सहारनपुर का दौरा करने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा का दौरा करेंगे। रविवार की सवेरे 8.00 बजे मुख्यमंत्री लखनऊ से रवाना होकर प्रातः 9.00 गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राउंड जीरो पर कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के बाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री पहले गाजियाबाद का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद नोएडा में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम योगी का मेरठ दौरा होगा जहां वे कोरोना संक्रमण के हालातों की समीक्षा करते हुए स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

17 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर और सहारनपुर का दौरा करने पहुंचेंगे। उनके आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं जनपद के जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने की तैयारियां शुरू कर दी। शनिवार को उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कलेक्ट्रेट में बनाए गए कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए वहां की समूची व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Next Story
epmty
epmty
Top