MZN सुरक्षा के मद्देनजर कचहरी में चला चेकिंग अभियान
मुज़फ्फरनगर।सीओ फुगाना द्वारा पुलिस और एलआईयू की टीम को साथ लेकर कचहरी में चलाए गए चेकिंग अभियान से हड़बड़ी सी मची रही।
मंगलवार को सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा ने एलआईयू की टीम और पुलिस बल को साथ लेकर कचहरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया। न्यायालय परिसर के अलावा कचहरी में आने जाने वाले रास्तों पर आते जाते लोगों की तलाशी लेते हुए उनसें पूछताछ की गई। इस दौरान कचहरी में खुले रेस्टोरेंट व चाय- पानी की दुकानों के अलावा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खंगाला गया। कचहरी में घूम लोग घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस के इस चेकिंग अभियान से कचहरी में बिना बिना वजह घूमने वाले लोगों के साथ चाय पानी की दुकानों पर अकारण बैठे रहने वाले लोगों में खलबली मची रही। गौरतलब है की कचहरी में जिला बार एसोसिएशन की वर्ष 2020-21 की नई कार्यकारिणी के गठन की चुनाव प्रक्रिया चल रही है। जिसकी नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और चुनाव मैदान में विभिन्न पदो के लिए उतरे उम्मीदवार साथी अधिवक्ताओं से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की गुजारिश करते हुए घूम रहे हैं। जिसके चलते पुलिस सजगता बरतते हुए कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने में लगी हैं।
रिपोर्ट: सत्येन्द्र ठाकुर