महिला सशक्तिकरण पर चेयरपर्सन अंजू को किया सम्मानित

महिला सशक्तिकरण पर चेयरपर्सन अंजू को किया सम्मानित

मुज़फ्फरनगर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल पहुंची।


ऑल इंडिया एंटी करप्शन द्वारा पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल द्वारा कराए जा रहे शहर में विकास कार्य एवं कोरोना वायरस के समय पूरे शहर में घूम- घूम कर हर गली मोहल्ले को सैनिटाइज करने एवं महिला सशक्तिकरण के रूप में पालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर बोलते हुए चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है, चाहे बात जमीन की हो चाहे चांद की, हर जगह महिलाओं का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि जब से मैंने अपना कार्यकाल संभाला है महिला सुरक्षा मेरी प्राथमिकता रही है। शहर के लगभग सभी गर्ल्स स्कूलों के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इसके अलावा जहां पर भी जरूरत है वहां पर सीसी टीवी कैमरा पालिका द्वारा लगवाए गए हैं और उनका कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि क्योंकि मैं खुद एक महिला हूं मैं जानती हूं महिला सुरक्षा कितनी बड़ी चीज होती है।


इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल, सभासद प्रेमी छाबड़ा, बीना शर्मा, जर्नलिस्ट अंकुर दुआ, राजकुमार, विश्वदीप गोयल, देवेंद्र चौहान, सोनिया लूथरा आर्ट ऑफ लिविंग पारुल कुमार एवं ऑल इंडिया एंटी करप्शन से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top