कार- कैंटर भिड़ंत में तीन की मौत- कार को काटकर निकालें शव

कार- कैंटर भिड़ंत में तीन की मौत- कार को काटकर निकालें शव

मुजफ्फरनगर। मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर दिन निकलते ही दर्दनाक हादसा हो गया। कार और कैंटर ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बामुश्किल बाहर निकलवाया। पंचनामा भरकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर जब इस हौलनाक हादसे की जानकारी परिजनों को मिली तो उन में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

शुक्रवार को मीरापुर थाना क्षे़त्र के मेरठ-पौड़ी बायपास मार्ग पर गांव सिकरेड़ा के समीप तेज रफ्तार कार और कैंटर ट्रक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस जबरदस्त टक्कर में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहनों की भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनोें के टकराने की आवाज दूर तक सुनाई दी। जिसे सुनकर आसपास के लोग दहल उठे। भाग दौड़ कर लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही मीरापुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयासों में जुट गई। काफी प्रयासों के बाद भी जब अंदर फंसे लोग नही निकले तो गैस कटर की सहायता से कार के हिस्से को कटवाकर भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। जिनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कार में मिले कागजातों और मोबाइलों के माध्यम से तीनों मृतकों की पहचान बिजनौर निवासी अक्षय पुत्र अशोक व उसकी माँ मंजू पत्नी अशोक तथा रिश्तेदार शीतक के रूप में हुई जो बिजनौर से इलाज के लिए मुज़फ़्फ़रनगर आ रहे थे। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। बाद में पुलिस ने किसी तरह से व्यवस्था बनाते हुए जाम को खुलवाया। दिन निकलते ही हुई इस दुर्घटना से काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई कार और ट्रक को क्रैन की सहायता से सड़क के किनारे खड़ा करा दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top