नामांकन के दिन ही भाजपा के जीत की तरफ कदम- दो के निर्विरोध के आसार

नामांकन के दिन ही भाजपा के जीत की तरफ कदम- दो के निर्विरोध के आसार

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद की तरह अपना दबदबा कायम रखते हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी नामांकन के दिन ही जीत की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। चरथावल और मोरना में भाजपा प्रत्याशियों के सामने किसी अन्य दल या कोई निर्दलीय उम्मीदवार ना होने से दोनों स्थानों पर भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना निश्चित हो गया है। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भाजपा और सपा के बीच आमने सामने के आसार बन रहे है। नामाकंन की जांच और नाम वापसी के बाद की सही तस्वीर निकलकर सामने आ पायेगी।


बृहस्पतिवार को जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन की भारी गहमागहमी रही। भाजपा द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों के अलावा अन्य दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन जमा कराने के लिए भारी भीड के साथ पहुंचे। कई सीटों पर निर्दलीयों ने भी ताल ठोकते हुए मैदान में अपना मोर्चा खोल दिया है। नाम वापसी का समय समाप्त हो जाने के बाद अपरान्ह 3.00 बजे के उपरांत चरथावल विकास खंड क्षेत्र से ब्लाक प्रमुख के पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अक्षय पुंडीर के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया।


इसी तरह मोरना ब्लॉक में केवल भाजपा प्रत्याशी अनिल राठी के अलावा अफ़शाना पत्नी तौसीफ का ही पर्चा दाखिल हुआ। लेकिन अफ़शाना के नामांकन में कमिया मिलने की वजह से वह रद्द कर दिया गया । जिसके चलते अब दोनों ही स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत का रास्ता साफ हो गया है। दोनों ही उम्मीदवारों के ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होने की घोषणा नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद ही विधिवत रूप से की जाएगी। उधर जानसठ विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख पद के लिए एमएलए विक्रम सैनी और जानसठ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रविंद्र भडाना ने भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह राठौर के साथ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर ब्लाक प्रमुख पद के लिये उनकी नामजदगी दाखिल कराई। ब्लॉक मुख्यालय पर नामांकन की प्रक्रिया के चलते पुलिस का भारी सुरक्षा पहरा रहा। सीओ शकील अहमद के साथ प्रभारी निरीक्षक जानसठ पुलिस फोर्स के साथ नामांकन समय की अवधि के दौरान पूरे समय ब्लॉक मुख्यालय पर ही जमे रहे।

उधर खतौली विकासखंड कार्यालय पर पूर्व ब्लाक प्रमुख गौतम सिंह की पत्नी संजू देवी ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कराया है। उनके साथ भारी संख्या में समर्थक ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे थे। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से खतौली से किसी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य को ब्लाक प्रमुख पद के लिये अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top