भाकियू अंबावत ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

मुजफ्फरनगर। भाकियू अंबावत के महानगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी व उनकी टीम द्वारा जरूरतमंदों को 150 कम्बलों का वितरण किया गया।

भारतीय किसान यूनियन अंबावत के महानगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी व उनकी टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए 150 कम्बलों का वितरण किया गया। जीशान सिद्ददीकी' ने कहा कि गरीबों, असहायों की मदद करना बहुत ही नेक कार्य है। एक-दूसरे के काम आना, एक-दूसरे की मदद करना, सबसे बड़ी सेवा है। सामाजिक कार्य इसी बुनियाद पर टिके हुए हैं कि सभी एक-दूसरे की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेवा कार्य समाजसेवियों द्वारा समय-समय पर किये जाते रहना चाहिए, जिससे जरूरतमंदों की मदद हो सके।


कोषाध्यक्ष रोशन सिद्दीकी ने कहा कि ठंड से बचाने के लिए कम्बल वितरण का कार्य किया गया है, यह बहुत ही नेक कार्य है। सभी को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जीशान सिद्दीकी द्वारा समय-समय पर गरीबों, असहायों की मदद की जाती है। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष इस्लाम उर्फ खन्ना, नगर सचिव शारिक मलिक, इरशाद अहमद, शकील मलिक, नसीम मलिक, अली मौ., जमील, शहजाद, ईनाम सिद्दीकी, हाजी अब्दुल, हकीम मौ., शाहनवाज, साकिब मलिक, याकूब मंसूरी, सैय्यद दिलशाद आदि उपस्थित रहें।




Next Story
epmty
epmty
Top