6 फरवरी के सडक पर चक्का जाम पर कायम है भाकियू-लाटियान

6 फरवरी के सडक पर चक्का जाम पर कायम है भाकियू-लाटियान

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने कृषि कानूनों के विरोध में 6 फरवरी को चक्का जाम की घोषणा पर कायम रहते हुए जनपद में चक्का जाम के लिए चयनित किये गये स्थानों और समय का ऐलान कर दिया है। भाकियू की इस घोषणा के बाद प्रशासन और पुलिस व्यवस्था बनाये रखने की तैयारियों में जुट गये है।

राजधानी दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में गाॅजीपुर, सिंघु और टीकरी बाॅर्डर चल रहे किसान आंदोलन की धार को पैनी करते हुए सरकार पर कानूनों को वापिस लेने का दबाव बनाने के लिए किसान संगठनों की ओर से आगामी 6 फरवरी को देश भर में सडकों पर चक्का जाम का ऐलान किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाकियू भानू और सरदार वीएम सिंह के किसान मजदूर संगठन द्वारा किसान आंदोलन से हाथ खींच लेने के बाद चक्का जाम की घोषणा को अमली जामा पहनाने की जिम्मेदारी अब भाकियू के कंधों पर आन पडी है।


भाकियू ने चक्का जाम की घोषणा की बाबत संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद 6 फरवरी के चक्का जाम के मददेनजर जनपद में स्थानों का चयन करते हुए बृहस्पतिवार को समय का भी ऐलान कर दिया। भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में जाम का समय सवेरे 11.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक रहेगा। बुढाना ब्लॉक में मेरठ-करनाल राजमार्ग पर बायवाला चेक पोस्ट, बघरा ब्लॉक में शामली-मुजफ्फरनगर मार्ग पर लालूखेड़ी बस स्टैंड, चरथावल ब्लॉक में चरथावल थाना भवन रोड पर पुलिस चौकी के पास, सदर ब्लाॅक क्षेत्र के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर रोहाना पुलिस चौकी के पास, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पुरकाजी ब्लॉक में भूराहेडी चेक पोस्ट, मोरना ब्लॉक में चौधरी चरण सिंह चौक, खतौली ब्लॉक में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नावला कोठी, जानसठ में मोंटी चौराहा, सदर ब्लाक में रामपुर तिराहा, शाहपुर ब्लॉक में के सामने तिराहा आदि प्वाइंटों पर चक्का जाम रहेगा।

उन्होंने बताया कि जरूरी वाहनों को निकलवाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह जाम में सहयोगी रहने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खाने-पीने के लिए हलवा आदि की व्यवस्था जाम स्थल पर का करें। वैसे दूसरी तरफ पिछले दिनों भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत का हवाला देते हुए दिल्ली से खबरें आई थी कि उन्होंने चक्का जाम से इंकार कर दिया है। खैर बात कुछ भी रही हो, अब भाकियू की चक्का जाम की घोषणा के बाद प्रशासन और पुलिस ने भी व्यवस्थाएुं बनाये रखने की कवायद शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top