आसपा सदस्यों ने निकाली भाजपा के दावों की हवा-बोले हम पार्टी के साथ
मुजफ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए भाजपा के समर्थन के दावों की हवा निकालकर रख दी। आसपा सदस्यों ने कहा है कि वह पूरी तरह से पार्टी के साथ हैं और पार्टी मुखिया चंद्रशेखर आजाद के प्रति उनमें आस्था है। हमने भाजपा की सदस्यता ग्रहण नही की है और हमारे शामिल होने की खबर बिना सिर पैर की उडाई गयी है।
सोमवार को जनपद की राजनीति में उस समय जोरदार गर्माहट और बदलाव आ गया। जब बीते दिन भाजपा के खेमे में आने के बताये गये दो जिला पंचायत सदस्यों ने बाकायदा मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अपना पक्ष रखा। आसपा के टिकट पर वार्ड 1 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई सुरेशना देवी के पुत्र गोविंद कुमार ने बताया कि उनकी माता हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित है। रविवार को कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने बार बार फोन करके बताया था कि सभी नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का आपस में परिचय के लिये सम्मेलन किया जा रहा है। बार बार बुलाए जाने पर वह रविवार को हुई बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि आज सवेरे जब उन्होंने समाचार पत्र पढ़ा तो उसमें हमारे भाजपा में शामिल होने की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि इस खबर से हमें झटका लगा है कि जब हमने भाजपा की सदस्यता ही ग्रहण नहीं की है तो किन हालातों में हमें भाजपा में शामिल होना दिखा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम आसपा के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। हमारी पूरी आस्था पार्टी मुखिया चंद्रशेखर आजाद में है और पार्टी का जो भी आदेश होगा उसके अनुसार ही काम किया जाएगा। इसी तरह की बात वार्ड नंबर 12 से आज़ाद समाज पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए अमरकांत मलिक उर्फ चीकू ने भी कहीं।
उन्होंने कहा कि हम सामान्य तौर पर अन्य जिला पंचायत सदस्यों के बुलावे पर मिलन सम्मेलन में गए थे। हमने कभी भी भाजपा ज्वाइन नहीं की है और भविष्य में भी भाजपा में जाने का उनका कोई इरादा नही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह भाजपा की नीतियों व कार्यक्रमों के घोर विरोधी हैं। पार्टी मुखिया चंद्रशेखर का जो भी आदेश होगा वह शिरोधार्य किया जाएगा। हमारी उनमें आस्था है और आसपा से ही जुड़े रहकर अपने राजनीतिक जीवन को आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के पश्चिमी प्रदेश प्रभारी संजीव पाल, जिला अध्यक्ष जगदीश, जिला उपाध्यक्ष बबलू चैधरी, नगर अध्यक्ष अली जैदी, कार्यालय प्रभारी नरेंद्र फौजी और प्रवीण त्यागी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। गौरतलब है कि बीते दिन रविवार को शहर के मेरट रोड स्थित एक रैस्टोरेंट में आयोजित की गई बैठक के बाद जिला पंचायत सदस्य सुरेशना देवी और अमरकांत मलिक उर्फ चीकू के भाजपा में शामिल होना बताया गया था।
उधर जानकारी मिल रही है की निर्दलीय रूप से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए कुछ अन्य लोग भी आसपा के संपर्क में हैं। आसपा का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा।