आसपा ने साइकिल रैली निकालकर बताई अपनी विचारधारा
मुजफ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी ने शहर में साइकिल यात्रा निकालकर पार्टी की विचारधारा से लोगों को अवसाइकिल यात्रा निकालकर पार्टी की विचारधारा से लोगों को अवगत कराया और आम जनमानस से पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।गत कराया और आम जनमानस से पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।
बृहस्पतिवार को आजाद समाज पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर शहर में साइकिल यात्रा निकाली गई। मौहल्ला खालापार से आरंभ हुई आसपा की साईकिल यात्रा शहर के जेनेबिया चौक, पुरानी कादिर राणा की कोठी, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, प्रकाश चौक, भगत सिंह रोड, शिव चौक होते हुए शामली बस स्टैंड पर पहुंचकर समाप्त हुई। आजाद समाज पार्टी की साइकिल यात्रा शुरू करने का उद्देश्य गांव-गांव और शहर-शहर में आम जनमानस को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराना रहा। इस दौरान साइकिल यात्रा निकाल रहे आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने आम जनमानस से आवान किया कि वह उनकी आवाज को उठाने में सक्षम पार्टी के साथ तेजी के साथ जुड़े। साइकिल यात्रा में जिला अध्यक्ष जगदीश पाल, जिला महासचिव बबलू चौधरी, उपाध्यक्ष नेपाल प्रधान, प्रवक्ता रजत, नगर अध्यक्ष अली जैदी, गुलजार मलिक, दिलशाद, अंकित और वीर कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। साईकिल यात्रा के प्रति आसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भारी उत्साह रहा। चिलचिलाती गर्मी के बावजूद कार्यकर्ता भारी संख्या में जुटे। जिससे अन्य दलों के लोग दंग रह गये।