सीएम का आगमन- हेलीपैड पर उतरा उड़न खटोला

सीएम का आगमन- हेलीपैड पर उतरा उड़न खटोला

मुजफ्फरनगर।कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा और कोविड-19 कंट्रोलरूम का निरीक्षण करने के लिए मुजफ्फरनगर आ रहेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड पर उतर गया है।

सोमवार को कोरोना संक्रमण के हालातों की जानकारी के लिये मुजफ्फरनगर के दौरे पर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला मुख्यालय पर पहुंच गए हैं। पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का उड़न खटोला उतर गया है। लगभग 11.00 बजे पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीपैड पर उतरे। मुख्यमंत्री अपने मुजफ्फरनगर दौरे में जिला कोविड-19 का निरीक्षण करेंगे। सीएम के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व अन्य विधायक भी मौजूद है हेलीपेड पर डीएम और एसएसपी ने सीएम की अगवानी की। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया कर्मियों से बातचीत करेंगे। लगभग 1.50 पर मुख्यमंत्री सहारनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। पुलिस प्रशासन सीएम के दौरे को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है। शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात है और लोगों को आम दिनों की तरह आवाजाही करने से रोक रही है। शहर की गड्ढा युक्त सड़कें रातों रात गड्ढा मुक्त कर दी गई हैं। सवेरे अपने काम धंधे के सिलसिले में निकले लोग शहर की गड्ढा मुक्त हुई सड़कों को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। मुख्यमंत्री के मुजफ्फरनगर आगमन को लेकर पूरी तरह से सजग प्रशासन पिछले कई दिनों से उनके दौरे की तैयारियों को लेकर जुड़ा हुआ था। जगह जगह चील कांटे दुरुस्त किए जा रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top