29 दिसम्बर तक किया जा सकता है आवेदन पत्रों को सत्यापितः शिवेन्द्र कुमार

29 दिसम्बर तक किया जा सकता है आवेदन पत्रों को सत्यापितः शिवेन्द्र कुमार

मुजफ्फरनगर। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों को शिक्षण संस्थानों के लाॅगिन से 29 दिसम्बर तक सत्यापित/निरस्त किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में शासन द्वारा निर्गत समय सारिणी के अनुसार पिछड़ा वर्ग जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों को शिक्षण संस्थानों की लाॅगिन से सत्यापित/निरस्त करने की अन्तिम तिथि 29 दिसम्बर 2020 है। इस अवधि तक शिक्षण संस्थान में जिन छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति समस्त सम्बन्धित अभिलेखो के साथ जमा कर दी गयी है, उनमें से पात्र पाये गये ऑनलाइन आवेदन पत्रों को अपने लाॅगिन से सत्यापित एवं अग्रसारित करते हुए अपात्र एवं हार्डकॉपी जमा न करने वाले आवेदन पत्रों को 29 दिसम्बर की मध्य रात्रि तक अपने लाॅगिन से निरस्त कराना सुनिश्चित करे।

यदि लाॅगिन पर कोई डाटा अवशेष रहने पर भविष्य में यदि कोई प्रतिकूल कार्यवाही की जाती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित शिक्षण संस्थान की होगी। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थान की लाॅगिन पर कक्षा 11 व 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लम्बित ऑनलाइन आवेदन पत्रों को 29 दिसम्बर दिन मंगलवार की मध्य रात्रि तक अनिवार्य रूप से पात्र/अपात्र के आधार पर सत्यापित/निरस्त कर पोर्टल पर प्रदर्शित सभी लम्बित आवेदन पत्रों की संख्या शून्य करना सुनिश्चित करे।

Next Story
epmty
epmty
Top