व्यवसायिक क्षेत्रों की साफ सफाई के लिए व्यापारी बन्धु से पूर्ण सहयोग की अपील : ईओ

व्यवसायिक क्षेत्रों की साफ सफाई के लिए व्यापारी बन्धु से पूर्ण सहयोग की अपील : ईओ

मुजफ्फरनगर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर विनय कुमार त्रिपाठी मणि ने अवगत कराया कि कोविड -19 को दृष्टिगत रखते हुए नगर क्षेत्र के व्यवसायिक क्षेत्रों की साफ सफाई आवश्यक है । अत: सम्बन्धित ठेकेदार को अनुबन्ध के अनुसार व्यवसायिक क्षेत्रों से कूडा कलैक्शन करने की अनुमति दी गयी है ।

ईओ विनय कुमार त्रिपाठी मणि न बताया की नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर के द्वारा नगर क्षेत्र के व्यवसायिक क्षेत्र की निविदा जाबिर राणा कोन्ट्रैक्टर शामली के नाम छोडी जा चुकी है जिसका नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर व सम्बन्धित ठेकेदार के मध्य दिनांक 20.03 2020 को अनुबंध कर दिया गया था लेकिन लॉक डाउन के कारण बाद में बन्द कर दिया गया था ।मुजफ्फरनगर प्रशासन द्वारा व्यवसायिक क्षेत्रो को कुछ शर्तों के अनुसार खोलने की अनुमति दे दी गयी है,अत: कोविड -19 को दृष्टिगत रखते हुए नगर क्षेत्र के व्यवसायिक क्षेत्रों की साफ सफाई आवश्यक है । अत: सम्बन्धित ठेकेदार को अनुबन्ध के अनुसार व्यवसायिक क्षेत्रों से कूडा कलैक्शन करने की अनुमति दी गयी है ।


विनय कुमार त्रिपाठी मणि ने सभी व्यापारी बन्धुओ से अपील है कि उक्त कार्य में सहयोग की भावना रखते हुए अपनी - अपनी दुकानों पर डस्टबिन रखना शुरू कर दे तथा कूड़ा कलेक्शन गाड़ी आने पर सम्बन्धित सफाई मित्र को डस्टबिन का कूड़ा देना सुनिश्चित करे। दुकानों के बाहर कूडा न फैलाये जिससे हमारा शहर स्वच्छ एवं सुंदर रह सके तथा नियमानुसार गजट नोटिफिकेशन के अनुसार कूड़ा उठाने का यूजर चार्जेज सम्बन्धित ठेकेदार को शुल्क पर्ची प्राप्त कर देना भी सुनिश्चित करें ।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर ने कहा कि मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि उक्त कार्य में सभी व्यापारी बन्धु पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें।


Next Story
epmty
epmty
Top