और भाजपा नेता भी आये राकेश टिकैत के साथ

मुजफ्फरनगर। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत की भावुक अपील ने सत्ताधारी दल के नेताओं को भी भाकियू और किसानों के साथ लाकर खडा कर दिया है। भाजपा के मंडल मंत्री अंकुश राठी ने खुलकर चौ. राकेश टिकैत का समर्थन करते हुए कहा कि हम भाजपा नेता बाद में है पहले हम किसान है। इसलिए हम किसानों और अपने चौधरी के साथ है।

बृहस्पतिवार को बैकफुट पर जाती दिखाई दे रही भाकियू गाजीपुर बाॅर्डर पर चौ. राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद तेजी के साथ बदले राजनीतिक परिदृश्य के बाद शुक्रवार को फ्रंटफुट पर खडी हुई दिखाई दी। जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर काॅलेज के मैदान पर आनन-फानन में बुलाई गई महापंचायत में जहां किसानों का हुजुम उमडा तो विपक्ष के तमाम नेता भी भाकियू के साथ खडे दिखाई दिये।
भाकियू नेता चौ. राकेश टिकैत की भावुक अपील ने सत्ताधारी भाजपा के नेताओं को भी भीतर से आहत करते हुए भाकियू और किसानों के साथ लाकर खडा कर दिया। भाजपा के मंडल मंत्री अंकुश राठी ने भाकियू और किसानों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि मैं भाजपा नेता बाद में हूं पहले एक किसान हूँ।
भाजपा नेता ने कहा कि किसानों के साथ इस समय गलत हो रहा है। इसलिए मैं पार्टी के नही किसानों और अपने चौधरी के साथ खडा हूँ। भाजपा नेता ने चौ. राकेश टिकैत का समर्थन करते हुए सोशन मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड की है। जिस पर चौ. राकेश टिकैत जिंदाबाद लिखा हुआ है।

