महा पंचायत-विरोध होने पर बड़े चैनल की एंकर वापिस होने को हुई मजबूर
मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा रही किसान महापंचायत की कवरेज करने के लिए पहुंची एक बड़े चैनल की एंकर को चैनल की नीति को लेकर किसानों का विरोध झेलने को मजबूर होना पड़ा। भारी नारेबाजी के बीच हुए विरोध के चलते बड़े चैनल की एंकर बिना कवरेज के वापस लौटने को मजबूर हुई।
दरअसल रविवार को जिला मुख्यालय के महावीर चौक के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित की गई किसान महापंचायत की कवरेज करने के लिए देशभर के टीवी चैनलों व अखबारों के पत्रकारों के साथ देश के एक बड़े चैनल की एंकर भी अपने लाव लश्कर के साथ महापंचायत की कवरेज करने के लिए पहुंची थी। समय-समय पर चैनल की ओर से जाहिर की जाने वाली किसान विरोधी नीति को लेकर पहले से ही किसानों के भीतर चैनल के प्रति गुस्सा भरा हुआ है। रविवार को जब उक्त चैनल की एंकर चित्रा त्रिपाठी अपने लाव लश्कर के साथ कवरेज करने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंची तो किसानों ने उनके आने का पता चलते ही उनका विरोध करना शुरू कर दिया। शहर के एक स्थान पर घेराबंदी करते हुए किसानों द्वारा जोरदार नारेबाजी कर एंकर का विरोध किया गया। काफी देर तक भीड़ के बीच घिरी रही एंकर ने विरोध को बढ़ते हुए देखकर वहां से निकलना ही बेहतर समझा। दारोगा दीपक, एडवोकेट असद जमा, आरटीआई एक्टिविस्ट सुमित मलिक और अनुज त्यागी ने उन्हें वहां से निकालकर बाहर भेजा। जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियों के साथ डाली जा रही कैप्शन में प्रचारित किया जा रहा है कि चैनल की एंकर के साथ किसानों की ओर से बेहुदगी करते हुए उनके साथ अभद्रता की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में कहीं से भी ऐसा नहीं दिखाई दे रहा है कि किसानों द्वारा बड़े चैनल की एंकर के साथ अभद्रता या बेहुदगी की जा रही है। हां किसान उनके महापंचायत की कवरेज के लिए आने का विरोध जरूर कर रहे हैं।