पेपर मिल में मशीन की चपैट मे आकर श्रमिक की मौत

पेपर मिल में मशीन की चपैट मे आकर श्रमिक की मौत

मुजफ्फरनगर। पेपर मिल में काम कर रहे श्रमिक की मशीन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे परिवारजनों ने जमकर हंगामा काटा। बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शहर के भोपा रोड स्थित सिल्वरटोन पेपर मिल में जनपद के गांव गादला निवासी हर्षित पुत्र अशोक बतौर श्रमिक काम करता था। मंगलवार को काम करते समय वह किसी तरह मशीन की चपैट में आ गया। हर्षित की चीख पुकार सुनकर साथी श्रमिकों ने मशीन बंद कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करने लगे, लेकिन उस समय तक हर्षित की मौत हो चुकी थी। दिन निकलते ही परिवारजनों को जब हर्षित की मौत की जानकारी मिली तो उनमें कोहराम मच गया। ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने में सफल हुई। बाद में पुलिस ने शव को कब्जें में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Next Story
epmty
epmty
Top