चोरी से बिजली जलाते 9 पकड़े- मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। कोरोना कर्फ्यू की समाप्ति के साथ ही बिजली विभाग ने बिजली चोरों की धरपकड शुरू कर दी है। शहर के कई इलाकों में चलाए गए सघन बिजली चेकिंग अभियान के तहत 9 लोग चोरी की बिजली से घर में उजाला करते हुए पकड़े गए। सभी लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। बिजली विभाग के चेकिंग अभियान से चोरी की बिजली जलाने वालों में हड़कंप मचा रहा।
बिजली विभाग की ओर से घरों व दुकानों में बिजली चोरी रोकने के लिए शहर के सूजडू और खालापार के क्षेत्रों में सघन बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। अधिशासी अभियंता पंकज कुमार के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी प्रणव चौधरी, 66 केवी बिजली घर के राजेश कुमार व अन्य लाइन स्टाफ के साथ चलाएंगे चेकिंग अभियान के दौरान 9 लोग बिना बिल चुकाये चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़े गए। सभी बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड वीके मिश्र के निर्देशानुसार अगले 3 माह तक शहर में बिजली चोरों की धरपकड के लिये गहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान चोरी की बिजली जलाते मिले लोगों की किसी भी कीमत में बक्शीश नहीं की जाएगी।