मिली कामयाबी-गैंगस्टर में वांछित 25000 का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

मिली कामयाबी-गैंगस्टर में वांछित 25000 का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। चेकिंग अभियान चला रही पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत वांछित 25000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए बदमाश के पास से एक बाइक तमंचा और जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए है। घायल हुए बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल निर्देशन व सीओ सिटी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में शहर कोतवाल योगेश शर्मा व रोहाना चौकी इंचार्ज प्रवेश शर्मा ने शनिवार को रोहाना के जंगल में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाश को घेराबंदी करते हुए घायल कर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान घायल करके गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम 25000 का इनामी बदमाश गुलबहार पुत्र अख्तर निवासी मौहल्ला हाजीपुरा थाना सिविल लाइन बताया जा रहा है। शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किया गया बदमाश गुलबहार थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत अभियोग के तहत गैंगस्टर अधिनियम में वांछित है। बदमाश के कब्जे से बिना नंबर की हीरो होंडा बाइक, एक तमंचा और दो जिंदा व दों का खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 25000 के इनामी बदमाश के ऊपर हत्या, गैंगस्टर और चोरी जैसी अनेक संगीन धाराओं में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किए गए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top