पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश

पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना बुढ़ाना पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनामी, हिस्ट्रीशीटर व टॉप-टेन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास अवैध असलहा बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 31 अगस्त 2021 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा चन्देहडी रोड के पास से वर्ष 2018 से गैंगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहा 25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से 1 तंमचा मय 2 कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजा पहलवान उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र शरीफ लंगडा निवासी मौहल्ला सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर बताया है। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध थाना बुढाना पर हत्या, डकैती, लूट, गैंगस्टर, फिरौती, पुलिस पर हमला आदि संगीन धाराओं में करीब 1 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, व आरोपी थाना बुढाना का 'टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर (नं0-60।) भी है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल कारागार भेज दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top