2013 दंगा मामला-एमएलए विक्रम सैनी कोर्ट में हुए पेश

मुजफ्फरनगर। वर्ष 2013 में हुए कवाल कांड के बाद कार फूंकने के मामले में नामजद बीजेपी विधायक विक्रम सैनी एमपी-एमएलए विशेष अदालत में पेश हुए। इस दौरान अभियोजन की ओर से विवेचक के बयान भी दर्ज किए गए।
शुक्रवार को जिला न्यायालय में एमपी एमएलए विशेष कोर्ट में वर्ष 2013 के दौरान जनपद में हुए कवाल कांड के बाद फूंकी गई कार के मामले में नामजद कराए गए खतौली विधान सभा क्षेत्र के एमएलए विक्रम सैनी विशेष कोर्ट के सम्मुख पेश हुए। इस दौरान अभियोजन की ओर से इस मामले की विवेचना कर रहे विवेचक संपूर्णानंद के बयान भी कोर्ट में दर्ज किए गए। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता भारत वीर सिंह अहलावत अदालत हुई जिरह में भाग लिया। विशेष अदालत के जज गोपाल उपाध्याय ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 14 सितंबर की तिथि नियत की है। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में छेड़छाड़ के मामले को लेकर हुई दोहरी हत्या के बाद जिले में दंगा फैल गया था। कवाल कांड के बाद जानसठ कोतवाली क्षेत्र में एक कार फूंक दी गई थी। जिसमें खतौली विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक विक्रम सैनी समेत कई अन्य लोगों को भी नामजद कराया गया था। विधायक विक्रम सैनी की नामजदगी के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत सुनवाई कर रही है। शुक्रवार को खतौली विधायक कोर्ट के सम्मुख पेश हुए थे।
