ईद की नमाज़ मे मुल्क मे अमन और सलामती के लिये उठे हज़ारो हाथ

ईद की नमाज़ मे मुल्क मे अमन और सलामती के लिये उठे हज़ारो हाथ

मुजफ्फरनगर। ईद उल अजहा के मौके पर ईदगाह में हजारों मुसलमानों ने ईद की नमाज के बाद मुल्क में अमन शांति खुशहाली और भाईचारे के लिए दुआ की नमाज से पहले शाही इमाम मौलाना जाकिर ने लोगों से अपने खिताब में कहा कि अपने देश के प्रति जिम्मेदारी समझना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है देश की एकता व अखंडता के लिए सभी लोगों का की प्रेम व भाईचारे के साथ रहना जरूरी है तभी इस देश को तरक्की की तरफ ले जाया जा सकता है मौलाना जाकिर ने सफाई व्यवस्था पर भी बयान देते हुए कहा कि हमें पानी की बचत अपने आसपास सफाई व्यवस्था वह पेड़ों की देखभाल खुद करनी पड़ेगी तभी हम पर्यावरण को बचा सकते हैं।





शहर काजी जहीर आलम ने अपने संबोधन में कहा की जब तक मुसलमानों के बच्चों में पूरी पूरी तालीम नहीं पहुंचेगी तब तक कामयाबी हमसे दूर रहेगी नमाज के बाद मौलाना जाकिर ने दुआ कराई जिसमें मुल्क की हिफाजत के लिए और मुल्क में शांति के लिए दुआ की गई दुआ के बाद सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।






ईदगाह पर मौजूद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा की बकरा ईद 3 दिन मनाई जाती है और हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि 3 दिन बिजली पानी और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं सभी लोगो तक पहुंचाई जा सके ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।





वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी और कहा की पुलिस की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है सभी लोग पूरी अकीदत के साथ ईद के त्यौहार को मनाएं।





इस मौके अपर जिलाधिकारी (प्र0) अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, सीओ सिटी हरीश भदोरिया, इंस्पेक्टर कोतवाली अनिल कपरवान, इंस्पेक्टर एलआईयू धर्मेंद्र चौहान, चेयर पर्सन पति अशोक अग्रवाल, अधीशासी अधिकारी विनय मिश्रा, नगर स्वास्थ अधिकारी जी एस राठी,समाजसेवी गौहर सिद्दीकी, कुल्लन देवी, राजेश ऊंटवाल व शामिल बस स्टैंड चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top