फिल्म सिटी की स्थापना के लिए हो काम...
उदयपुर। मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत द्वारा बजट पूर्व राज्य के सर्वांगिण विकास हेतु आमजन से मांगे गये सुझाव के तहत लाइन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने सुझाव दिया कि उदयपुर में फिल्मसिटी की स्थापना के लिये काम होना चाहिये ताकि झीलों की नगरी पर्यटन के और सबसे बड़ा केंद्र के रूप में उभरें।
माधवानी ने बताया कि अरावली की पहाड़ियों में बसा यह शहर अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्वविख्यात है। दुनिया भर से यहां पर फिल्मों की शूटिंग के लिए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स पहुंचते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना नहीं हो सकी। उदयपुर में रोजगार का मुख्य केंद्र भी पर्यटन ही है। करीब सभी लोग यहां पर पर्यटन के सहारे ही अपना रोजगार चला रहे हैं। ऐसे में अगर उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना होती है तो यह न केवल उदयपुर के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल साबित होगी। उन्होंने कहा कि उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना से लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। साथ ही यहां पर स्वरोजगार के लिए भी अवसर खुलेंगे और यहां के कलाकारों को भी उचित मंच मिल सकेगा। ऐसे में इन सभी बिंदुओं को देखते हुए राज्य सरकार को चाहिए कि उदयपुर में लंबे समय से चली आ रही फिल्म सिटी की स्थापना की मांग को इस वर्ष के बजट में पूरा करें।