अचानक कोर्ट में क्यों पेश हुए सलमान खान

अचानक कोर्ट में क्यों पेश हुए सलमान खान

मुंबई। बॉलीवुड के महान अभिनेता सलमान खान की आज कोर्ट में काले हिरण को मारने के सिलसिले में सुनवाई है। जोधपुर के जिला एवं सेशन में सलमान खान को आज अपने केस की सुनवाई के लिए पेश होना पड़ेगा। इससे पहले कोर्ट ने 05 अप्रैल 2018 को फैसला सुनाते हुए सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी। आज उसी सजा के खिलाफ सलमान खान की अपील पर कोर्ट में सुनवाई होगी।


सलमान खान को इस सिलसिले में दूसरी बार भी जेल जाना पड़ा था हलाकि उनकी तीन दिन बाद ही ज़मानत हो गयी थी। वैसे अभी ये साफ़ नहीं है की सलमान खान आज कोर्ट में पेश होंगे या नहीं। क्योकि इस सिलसिले में सलमान खान अभी तक सत्र और जिला न्यायधीश की अदालत से 16 बार हाज़री माफ़ी ले चुके है कोरोना काल में भी उनको 6 बार हाज़री मिली थी। उसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 16 जनवरी तय की थी जिसमें कि सलमान खान को आज पेश होना है। 23 साल से चल रहे इस केस में सलमान खान पर अब तक चार केस दर्ज़ हो चुके है।

Next Story
epmty
epmty
Top