खाना खाते समय व्यक्ति को खाने में मिली चूहियां- की शिकायत

खाना खाते समय व्यक्ति को खाने में मिली चूहियां- की शिकायत
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। अक्सर खाने को लेकर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं कि खाना में खतरनाक जीव सामने आ जाते हैं। एक मामला ऐसा ही सामने आया है कि एक व्यक्ति मार्किट से सब्जी लाया और उसने जब खाई तो उसे अजीब सा फील हुआ। इसके बाद उसने वह थूक दिया। पता चला कि उसमें चूहियां थी।

मिली जानकारी के अनुसार एक स्पेनिश व्यक्ति एक फ्रेंच सुपरमार्किट से कुछ सब्जियां खरीदकर लाया था। जब उसे सब्जी को उस व्यक्ति ने खाया तो उसे शक हुआ कि इसमें कुछ गड़बड़ है। जैसे ही उन्होंने खाने को थूका तो उसने देखा की चूहे की गर्दन थी। इसके बाद व्यक्ति को उल्टी हो गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने यह घटना होने पर फ्रोजेन सब्जी में चूहा निकलने की शिकायत उसके प्रोडक्ट कंपनी से कर मामला दर्ज कराया है। शिकायत के बाद सुपरमार्किट के प्रवक्ता ने कहा कि हमने उत्पाद निर्माता से सम्पर्क किया है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच होने के बाद ही ग्राहक हो हर स्तर से वह सूचित करेंगे।



Next Story
epmty
epmty
Top