जब सब समझ बैठें थे नेहा कक्कड को प्रेग्नेंट- दे दी थी बधाई- क्या है सच

जब सब समझ बैठें थे नेहा कक्कड को प्रेग्नेंट- दे दी थी बधाई- क्या है सच

मुंबई । मशहूर सिंगर नेहा कक्कड ने कुछ दिन पूर्व अपने सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम पर अपने ख्याल रख्या कर गाने की तस्वीर को अपलोड किया था। इस तस्वीर में नेहा को बेबी बम्प के साथ देखकर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी थी। लेकिन यह सच नहीं था। इतना ही नहीं कपिल शर्मा ने भी उन्हें पर्सनल बधाई दी थी।

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने कहा कि उनकी सासू मां उनके ऐल्बम ख्याल रख्या कर की प्रमोशनल फोटो देखकर कंफ्यूज हो गई थीं। इसी दौरान कपिल शर्मा ने कहा कि वह भी उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के चक्कर में आ गये थे और उन्होंने पर्सनली बधाई भी दे दी थी। नेहा कक्कड ने कहा कि ख्याल रख्या कर गाना आया था, उसमें मम्मी जी देखकर कहती हैं कि बेटा गुड न्यूज बहुत शीघ्र हो गई है। इस पर नेहा कक्कड ने कहा कि कम से कम आप तो मम्मी ऐसा मत बोलो, आप तो सब जानती हैं कि हमारी शादी अभी हुई है। इससे आगे वह कहती हैं कि लोग इस कक्लूजन में आ गये कि रोहन और नेहा ने प्रेग्नेंट होने के कारणवश जल्द ही शादी की है। बता दें कि अगस्त माह में रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ गाने के सिलसिले में मिले थे और दोनों को इसी दौरान एक-दूसरे से लव हो गया था।



Next Story
epmty
epmty
Top