वाजिद खान की पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाए आरोप

मुंबई। मशहूर संगीतकार दिवंगत वाजिद खान की पत्नी कमालरुख खान ने वाजिद खान के परिवार पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बात लोगों के सामने रखी हैं, जिसमें उन्होंने अंतरजातीय शादी के बाद वाजिद खान की फैमिली की ओर से किए गए उत्पीड़न पर बारे में बात की है। कमालरुख ने इंस्टाग्राम पर काफी लंबा पोस्ट लिखा है और उनके साथ हुए अत्याचार की कहानी बताई है। कमालरुख ने बताया है कि वह शादी करने से पहले 10 साल तक वाजिद खान के साथ रिलेशनशिप में थी। अपने अनुभव करते हुए कमालरुख ने लिखा, मैं पारसी हूं और वह मुस्लिम थे। हम वही थे जिसे आप कॉलेज स्वीटहार्ट्स कहेंगे।
आखिरकार हमारी शादी हुई, हमने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत प्यार के लिए शादी की थी। यही कारण है कि एंटी कनवर्जन बिल पर हो रही बहस मेरे लिए काफी दिलचस्प है। कमालरुख ने यह भी आरोप लगाया, मेरी
साधारण पारसी परवरिश अपने बहुत लोकतांत्रिक थी। विचार की आजादी को प्रोत्साहित किया गया और खुलकर बहस को आदर्श माना जाता रहा है। हर स्तर पर एजुकेशन को प्रोत्साहित किया गया। हालांकि, शादी के बाद ये ही आजादी, शिक्षा और लोकतांत्रिक मूल्य प्रणाली मेरे पति के परिवार के लिए सबसे बड़ी समस्या थी।