खुदा हाफ़िज को करियर की खास फिल्म मानते हैं विद्युत जामवाल

मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल फिल्म खुदा हाफ़िज को करियर की खास फिल्म मानते हैं।
पैनोरामा स्टूडियोज की फिल्म खुदा हाफ़िज़ को प्रदर्शित हुये एक साल हो गये हैं। फारूक कबीर निर्देशित इस फिल्म को जबरदस्त व्यूअरशिप और सराहने मिलीं। विद्युत जामवाल इस फिल्म में पहली बार एक ऐसे आम आदमी के किरदार में नज़र आए थे जो अपने प्यार के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा देता है। विद्युत जामवाल खुदा हाफ़िज को करियर की खास फिल्म मानते हैं।
विद्युत जामवाल ने कहा, "खुदा हाफ़िज़ को जब मेरे समक्ष पेश किया गया था तब मुझे इसमें बहुत नयापन सा लगा। मुझे याद है कि जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट मुझे सुनाई गई थी तब मैं बहुत उत्साहित था साथ ही मुझे यह भी बताया गया था कि फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। जब इस फिल्म को डिजिटली रिलीज़ किया गया तब लोगों ने इसे खूब सराहा और प्यार बरसाया।
फारुक कबीर ने कहा, "खुदा हाफ़िज़ उन लोगों के जीवन का एक अद्भुत अध्याय है जो इसके निर्माण में शामिल थे। मैं दर्शकों का आभारी हूं कि उन्होंने अपने असीम प्रेम से इस फिल्म को बड़ा बना दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग फिल्म की सीक्वल पर भी उतना ही प्यार बरसाएंगे।"
वार्ता