वरुण धवन ने सारा को 'भाभी' के रूप में किया प्रजेंट

वरुण धवन ने सारा को भाभी के रूप में किया प्रजेंट

मुंबई। वरुण धवन और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली नंबर 1' का पहला गाना 'तेरी भाभी' रिलीज किया जा चुका है। गाने में वरुण धवन के साथ सारा नजर आ रही हैं। इस गाने को जावेद-मोहसिन, देव नेगी और नेहा कक्कड़ ने गाया है और इसकी धुन जावेद-मोहसिन ने तैयार की है, जबकि गाने को दानिश साबरी ने लिखा है। आपके पैर थिरकने पर मजबूर कर देने वाले इस गाने में वरुण और सारा की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।

इस फिल्म के जरिए सारा और वरुण पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। 'तेरी भाभी' एक डांस नंबर है। क्रिसमस की खुशी को बढ़ाते हुए अमेजन प्राइम वीडियो डेविड धवन की 45वीं फिल्म 'कुली नंबर 1' का वल्र्ड प्रीमियर लेकर आ रहा है। बॉलीवुड की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को निर्देशित किया है डेविड धवन ने और इसके निर्माता हैं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख।

Next Story
epmty
epmty
Top