उर्फी जावेद ने ढ़ाया कहर- सिर्फ फूलों की पत्तियों से ढ़का बदन

मुंबई। अभिनेत्री उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। अपनी ड्रेस को लेकर काफी चर्चित हैं, जिसकी वजह से उर्फी ट्रोल भी हो जाती है। उर्फी ने एक और ऐसा ही फोटो अपलोड कर दिया है, जिसे देखकर यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं।
उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की है। इस फोटो में दिखाई दे रहा है कि उर्फी ने जींस पहनी हुई है और ऊपर बदन का एक छोटा-सा हिस्सा को फूलों की पत्तियों से ढ़का हुआ है। उर्फी जावेद ने अपने बालों को खोलकर आगे डाले हुए हैं और आंखे बंद करते हुए पोज दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं पेश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अल्लाह माफ नहीं करेगा तुम्हें। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इसको कपड़ों से एलर्जी है।
Next Story
epmty
epmty