सबसे बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस के ग्लैमर में उलझीं उर्फी जावेद

मुंबई। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपने फैशन सेंस को फ्लॉन्ट करती हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। वह पिछले कई दिनों से इंस्टा स्टोरीज पर दिग्गज अदाकारा जीनत अमान की ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें शेयर कर रही हैं। इसके साथ ही वह, 'हाय हाय ये मजबूरी' हैशटैग का भी इस्तेमाल कर रही हैं।
उर्फी जावेद की इन स्टोरीज को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या उर्फी जीनत अमान को अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं? क्या उर्फी जीनत के साथ काम करने जा रही हैं? दरअसल, जीनत भी अपनी दौर की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने उस दौर में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट की, जब एक्ट्रेस साड़ी और सूट-सलवार से आगे नहीं बढ़ी थीं। उर्फी जावेद ने जीनत अमान की फोटोज शेयर करने की वजह का खुलासा किया। उन्होंने कहा, जीनत अमान बचपन से ही मेरी फेवरिट रही हैं। (हिफी)