'द रेलवे मेन' का ट्रेलर हुआ रिलीज
मुंबई। भोपाल गैस त्रासदी पर बनी वेबसीरीज 'द रेलवे मेन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
वर्ष 1984 को भोपाल में एक केमिकल फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक हुई, जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी और लाखों लोग प्रभावित हुए। इसी घटना पर वेब सीरीज 'द रेलवे मेन'बनी है, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' एक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें उन हीरोज की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर भोपाल के लोगों की मदद की थी। सीरीज उन हीरोज की बात करती है, जिनके किस्से अनसुने रह गए। 'द रेलवे मेन' में केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान और आर माधवन जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।ट्रेलर में सीरीज की संजीदा कहानी भोपाल गैस त्रासदी की उस भयंकर रात की एक झलक साफ दिखा रही है।
शिव रवैल निर्देशित सीरीज 'द रेलवे मेन' 18 नवंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज में चार एपिसोड होंगे।