सात फरवरी को सिनेमाघरों में री रिलीज होगी ये आइकॉनिक फिल्म

सात फरवरी को सिनेमाघरों में री रिलीज होगी ये आइकॉनिक फिल्म

मुंबई, अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन की आइकॉनिक फिल्म सिलसिला सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है।

बॉलीवुड के महान फिल्मकार यश चोपड़ा निर्मित-निर्देशित फिल्म सिलसिला 1981 में प्रदर्शित हुयी थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रेखा, जया बच्चन और संजीव कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन बीच दिखाए गए लव ट्रायंगल को लोगों ने खूब पसंद किया।

बॉलीवुड में में इन दिनों फिल्मों के री-रिलीज का दौर चल रहा है। अब इस कड़ी में एक और आईकॉनिक फिल्म सिलसिला भी शामिल हो गई है। फिल्मफेयर ने बताया है कि सिलसिला को सात फरवरी को सिनेमाघरों में री रिलीज किया जाएगा। फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया है कि फिल्म सिलसिला सात फरवरी को फिर से रिलीज होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top