3 जनवरी 2025 को री-रिलीज होगी करण जौहर की ये फिल्म
मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी 03 जनवरी 2025 को री-रिलीज होगी।
वर्ष 2013 में प्रदर्शित करण जौहर निर्मित और अयान मुखर्जी निर्देशित सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलीन और आदित्य रॉय कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी थी। ये जवानी है दीवानी को फिर से रिलीज होने जा रही है।
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये जवानी है दीवानी की री-रिलीज की अनाउंसमेंट की। उन्होंने इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया,जिसमें कुछ रोमांचक सीन्स देखने को मिल रहे हैं।वहीं कैप्शन में लिखा है, द गैंग इज बैक… हम सभी खुश हैं क्योंकि #ये जवानी है दीवानी, 3 जनवरी को दोबारा रिलीज हो रही है! डेट सेव कर लीजिए!
फिल्म की री-रिलीज को लेकर निर्माता करण जौहर ने कहा,‘‘‘ये जवानी है दीवानी’ नए साल की शुरुआत के लिए एक शानदार फिल्म है। यह धर्मा प्रोडक्शंस के लिए बेहद खास है। इस फिल्म की कहानी सभी पीढ़ियों को जोड़ती है और इसे देखकर हर कोई अपनी पुरानी यादों में खो जाएगा।’’
निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा, ‘‘इस फिल्म को बनाना मेरे जीवन के सबसे सुखद अनुभवों में से एक था। 10 साल बाद भी, यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है।’’